Board of School Education Haryana Bhiwani में हर साल की तरह इस साल भी एनरोलमेंट करने का कार्य शुरू हो चूका है। हालाँकि वेबसाइट पर इसकी कोई जानकारी देखने को नहीं मिल रही है और सीधा ऑनलाइन करने का लिंक दिया हुआ है जहा से स्कूल अपने अपने यूजरनाम और पासवर्ड का उपयोग करके बच्चो का एनरोलमेंट बोर्ड ऑफ़ स्कूल एजुकेशन हरयाणा में करवा सकते हैं।
एनरोलमेंट को करने के लिए जो टर्म एंड कंडीशन दी होती है वह Whatsapp पर चल रहे लैटर व् ऑनलाइन करते समय आ रही जानकारी के आधार पर आप चेक कर सकते हैं उनमें इस तरह की जानकारी भी दी जा रही है की इस बार बोर्ड चेकलिस्ट भी जारी नहीं करेगा परन्तु ऐसा होना थोड़ी मुश्किल प्रतीत होता है
एनरोलमेंट को करने के लिए जो टर्म एंड कंडीशन दी होती है वह Whatsapp पर चल रहे लैटर व् ऑनलाइन करते समय आ रही जानकारी के आधार पर आप चेक कर सकते हैं उनमें इस तरह की जानकारी भी दी जा रही है की इस बार बोर्ड चेकलिस्ट भी जारी नहीं करेगा परन्तु ऐसा होना थोड़ी मुश्किल प्रतीत होता है
और बोर्ड की वेबसाइट पर जब आप ऑनलाइन करते हैं तो वह लिखी हुयी इंस्ट्रक्शन कुछ इस तरह हैं
इसमें साफ़ साफ़ लिखा है कि एनरोलमेंट शुरू स्त्र 2018-19 के एनरोलमेंट कक्षा 9th or 11th के एनरोलमेंट शुरू हो चूके हैं। इसकी आखिरी तारिख निम्न है
Without Late Fees : 26-09-2018
With Late Fees of 100 Rs: 11-10-2018
With Late Fees of 200 Rs: 26-10-2018
With Late Fees of 300 Rs: 10-11-2018
With Late Fees of 1000 Rs: 25-11-2018
आप सभी लास्ट तारीख आने का इंतज़ार न करें क्योंकि लास्ट के दिनों में वेबसाइट बहुत ही धीमी गति से काम करना शुरू कर देती हैं इसलिए इस कार्य को जल्द से जल्द पूरा कर लें।
With Late Fees of 100 Rs: 18-09-2018
With Late Fees of 200 Rs: 25-09-2018
With Late Fees of 300 Rs: 01-10-2018
With Late Fees of 1000 Rs: 08-10-2018
आवश्यक दस्तावेज
फोटो वर्दी में (Size: 30 Kb to 50 KB)
सिग्नेचर ब्लैक पेन से (Size: 20 Kb to 30 KB)
आधार कार्ड स्कैन किया हुआ (Size: Max 2000 KB)
माता या पिता का आधार कार्ड स्कैन किया हुआ (Size: Max 2000 KB)
किसको करवाना होता है एनरोलमेंट (सवालों के जवाब एक नज़र में )
1. जो कक्षा आठवीं से कक्षा नोवीं में दाखिला ले चुके हैं उनका एनरोलमेंट बोर्ड की वेबसाइट पर किया जाना है
2. कक्षा ग्याह्र्वी में जो विद्यार्थी दुसरे बोर्ड से पढ़कर ए हैं जैसे CBSE, Haryana Open Board Bhiwani etc उनका एनरोलमेंट हरयाणा बोर्ड में करवाना अनिवार्य है इसके साथ ही पॉइंट नो ३ अवश्य पढ़ें ।
3. जो कक्षा नोवी में पिछले वर्षों में दाखिला लेकर अपना एनरोलमेंट करवा चुके हैं और उसके बाद दसवी में फ़ैल हो चुके हैं और अब कक्षा ग्यारवी में पढ़ रहे हैं उनका एनरोलमेंट वही चलेगा जो नोवीं कक्षा में करवाया गया था।
4. बोर्ड में दाखिले केवल एक बार ही होता है और वही एनरोलमेंट हर बार एडमिशन लेने के लिए चलेगा ।
5. कई बार हरयाणा ओपन बोर्ड और हरयाणा बोर्ड को एक समझ लिया जाता है और हरयाणा ओपन बोर्ड के एनरोलमेंट को ही सही समझ लिया जाता है और इस चक्कर में एनरोलमेंट नहीं करवाया जाता तो इस स्तिथि में उस बच्चे का एनरोलमेंट रह जाता है जोकि एक परेशानी बन जाता है इसलिए यह अवश्य जांच ले की एनरोलमेंट हरयाणा विद्यालय बोर्ड का ही हो ताकि दसवी में दाखिला लेते समय किसी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े ।
6. Haryana Open Board Bhiwani And Board of School Education Bhiwani दोनों अलग अलग बोर्ड हैं और दोनों का अलग अलग ही एनरोलमेंट नंबर होता है।
Link to Online Enrollment Registration for Schools (Class 9th and 11th)
Link to Online Enrollment Registration for Schools (Class 10th and 12th)
किसी भी तरह की जानकारी केवल सुचना देने के लिए दी जा रही है उचित वेबसाइट से जाकर पहले अपने स्तर पर जांच अवश्य कर ले
No comments:
Post a Comment