Saturday, June 11, 2016

हरियाणा के सरकारी कर्मचारी ऐसे निकालें अपनी सैलरी स्टेटमेंट

हरियाणा सरकार अपने कर्मचारियों को सैलरी देने के लिए Treasury यानि खज़ाना विभाग की बनायीं वेबसाइट http://www.hrtreasuries.gov.in का उपयोग करती है जिससे हर कर्मचारी की सैलरी बनायीं जाती है इसी वेबसाइट के माध्यम से सारा डिपार्टमेंट विभिन तरह के कार्यों को पैसा वितरित करके बंटवारा करता है जैसे मान लेते है किसी ने एजुकेशन लोन डिपार्टमेंट से पास करवाया है या कार लोन डिपार्टमेंट से पास करवाया है तथा यह बजट के रूप में विभागीय वेबसाइट के माध्यम से निकलवाया जाता है।


परन्तु विभाग की इस वेबसाइट का उपयोग हर कर्मचारी को करने की इजाजत नहीं है क्योंकि इसका अधिकार क्षेत्र केवल कुछ अधिकारीयों को ही दिया जाता है। यह वें अधिकारी होते हैं जिनको विभाग ने वो साडी पॉवर दे रही है जिससे की वो पैसे का सारा लें दें केवल वही कर पाएंगे। इसलिए किसी भी तरह की लेनदेन से सम्बंधित कार्यों के लिए जिम्मेदारी फिक्स की जा सके। इन अधिकारीयों को आहरण एव वितरण अधिकारी भी बोला जाता है क्योंकि उनके पास आहरण एव वितरण की पॉवर दी जाती है यह पॉवर विभागीय दिशा अनुसार किसी भी पद जोकि पहले से डिपार्टमेंट द्वारा अधिकृत हो को दिया जा सकता है ।

इसी तरह से डिपार्टमेंट द्वारा हर एक एम्प्लाइज के बायो डाटा को भी बनाये रखा जाता है ताकि किसी भी कर्मचारी को अपनी सैलरी डिटेल देखने के लिए किसी का मुह न ताकना पड़े। आपको बता दे की ऐसी ही एक वेबसाइट http://intraharyana.nic.in विभाग द्वारा उपलब्ध करवाई गयी है। आपको इस वेबसाइट पर जाने से पहले यह तय करना होगा की आपकी जोइनिंग करते समय अपने मोबाइल नंबर जो विभागीय वेबसाइट पर दर्ज करवाया था वह आपके पास होना चाहिए तथा उस पर विभाग द्वारा एक यूजरनाम और पासवर्ड उपलब्ध करवाया जाता है सभी कर्मचारियों को यह मेसेज विभाग द्वारा SMS के माध्यम से भिजवाया जाता है। अब निम्न स्टेप के माध्यम से आप जान पाएंगे की कैसे आप सैलरी स्टेटमेंट निकल पाएंगे
  • सबसे पहले विभागीय वेबसाइट http://intraharyana.nic.in/ पर जाना होगा।
  • अपने मोबाइल पर विभागीय मेसेज से यूजरनाम और पासवर्ड देखकर दिए गयी बॉक्स में भरना होगा जैसा की चित्र में भी दर्शाया गया है।
  •  इसके बाद यहाँ से आप सैलरी स्टेटमेंट निकल पाएंगे तथा किसी भी तरह की इनफार्मेशन जो कर्मचारी से सम्बंधित है वेह देख पाएंगे
अगर आप विभाग द्वारा दिए गये SMS को डिलीट कर चुके है या आपके पास नहीं है तो कृपया निचे लिखे स्टेप्स अपनाएं
  • सबसे पहले विभागीय वेबसाइट http://intraharyana.nic.in पर जाना होगा।
  • FORGOT PASSWORD पर क्लिक करके अपना यूजरनाम डालना होगा
  • अपना मोबाइल नंबर दर करें तथा लास्ट में दिए बटन पर क्लिक करें।
अगर आप अपना  USERNAME भी भूल गये है तब भी घबराने की बिलकुल जरूरत नहीं है।
विभाग द्वारा सभी कर्मचारियों के PRAN नंबर व् GPF न. दिए गये हैं अगर वह आपको याद है तो निचे दिए फॉर्मेट में लिखे जो आपका USERNAME होगा ।

FOR PRAN USERS:
Write "PRAN123456456789012"

For GPF USERS:
Write "HREDU123456"

उपरोक्त फॉर्मेट में दिए गये USERNAME को FORGOT PASSWORD में जाकर USERNAME में उपयोग करें तथा आपका पासवर्ड आपके मोबाइल पर आ जायेगा जिसके बाद आसानी से यूजरनाम और पासवर्ड का उपयोग करके वेबसाइट में लॉग इन किया जा सकता है।


No comments:

Post a Comment