आज का समय इन्टरनेट का समय है जैसा की हम जानते है गूगल एक सर्च इंजन है जहाँ हमें यह फैसिलिटी दी जाती है की हम किसी भी मेटर को सर्च करने के लिए सिर्फ मेटर डाल कर सर्च कर सकते हैं तथा हमें बहुत से रिजल्ट मिल जाते हैं। गूगल एक समय में हमें कई हज़ारो रिजल्ट उपलब्ध करवा देता हैं। सबसे अच्छे कंटेंट वाली वेबसाइट को सर्च वाले रिजल्ट सबसे पहले यानी एक नंबर पेज पर आते हैं तथा ज्यादा से ज्यादा लोग उस वेबसाइट पर पहुच बना पाते हैं जिससे उनकी रैंकिंग भी गूगल में ज्यादा आती है।
अब हम बात करते हैं GIS Coordinates एक ऐसा माध्यम जिसका उपयोग Google Maps के द्वारा किया जाता है। Google Maps एक ऐसी फैसिलिटी है जिसके माध्यम से हम किसी भी लोकेशन को देख सकते हैं तथा ट्रैक कर सकते हैं। इतना ही नहीं हम गूगल मैप के माध्यम से चलने का स्थान व् पहुँचने का स्थान डाल कर पूरा रास्ता गूगल मैप से ही देख सकते हैं। ऐसा करने के लिए हमें गूगल मैप पर सर्च करना होगा।
GIS Coordinates भी गूगल मैप का ही एक पार्ट है GIS Coordinates को जानने के लिए गूगल माप के बारे में जानना जरुरी था जो की हमने अभी बताया अब हम GIS Coordinates के बारे में जानेंगे की कैसे हम एक Smartphone तथा Whatsapp का प्रयोग करके गूगल मैप के GIS Coordinates मतलब Lattitude and Longitude जान पाएंगे। हमारी पृथ्वी पर हर जगह के ये दो पॉइंट होते हैं हम चाहे किसी भी जगह पर रहते या घूमते हो उस जगह के GIS Coordinates अवश्य होंगे। इन GIS Coordinates को जानने के लिए हमें निचे दिए स्टेप के अनुसार चलना होगा तथा आप GIS Coordinates को जान पाएंगे।
STEP 1: First Open your Whatsapp and Open any person name for Chatting like following
STEP 2 - Click on Location where we attach photo and Click Location Here like following
STEP 3 - Now Click on "Set Your Current Location" and it will take your current location like following:
STEP 4 - Here a Map will be send to person whose name in chatting was opened in step 1st like following:
STEP 5 - Now open this Map location send to Friend with Google Maps (Application already installed in smart phones especially Android Smartphone)
STEP 6 - Now you can see in Lattitude and Longitude exactly of your current location or point where you are exactly.
Thanks Now You can try and find your own location with the help of google maps.
No comments:
Post a Comment