Saturday, June 11, 2016

AEBAS पोर्टल पर स्कूल का डाटा फीड करने हेतु आसान उपाए

जैसा की सभी जानते है इन दिनों AEBAS (Aadhar Enable Biometric Attendance System) का काम जोरो पर चल रहा है इसके लिए तरह तरह की हिदायते दी जा रही है तरह तरह के परफोर्मे भी मांगे जा रहे है इसी कड़ी में एक रेडी टू यूज एक्सेल फॉर्मेट तैयार है आपको सिर्फ इसे डाउनलोड करना है और अपने अनुसार भरवाना है इसे ऑनलाइन फॉर्मेट के अनुसार बनाया गया है यह आपको उस समय काम देगा जब आप किसी स्कूल में इनस्टॉल करने जायेंगे। इसी परफोर्मे में दो शीट बनी हुयी है पहली भरते ही दूसरा अपने आप ही 90% फिल हो जायेगा। आपको केवल कुछ बदलाव ही उसमें करने होंगे।
GHS/GSSS are to be registered on Secondary Education Portal
GMS/GPS are to be registered on Elementary Education Portal


Download Here - Detail of Haryana Government Officials

No comments:

Post a Comment