एचटेट हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा के पहले ही दिन कड़ी सुरक्षा के होते हुए भी लीक होने के कारण रद कर दिया गया है पेपर लीक होने की सुचना जींद से आई है परीक्षा केंद्र से दो युवकों को आंसर की के साथ पकड़ा गया है जोकि उनके मोबाइल में थी सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है पुलिस द्वारा बोर्ड को सुचना देते ही शिक्षा बोर्ड ने पेपर को कैंसिल करने का फैंसला लिया है जींद में एक केंद्र में पेपर लीक होने का पुलिस को गुप्त सुचना लगते ही दो युवक भागकर एक खली प्लाट में घुस गये और मोबाइल फ़ोन फेंक दिया पुलिस ने दोनों युवको को पकड़कर मोबाइल बरामद कर लिए है और जांच चल रही है
No comments:
Post a Comment