नए साल में कंप्यूटर टीचर के लिए खुशखबरी लेकर आया है दिसम्बर तक का वेतन जरी करने के आदेश जारी कर दिए गये हैं। हरियाणा स्कूल शिक्षा परिषद् के राज्य परियोजना निदेशक के पत्र अनुसार सभी जिला परियोजना अधिकारी को यह आदेश भी जारी कर दिए गये है इस लैटर को विभाग की वेबसाइट पर भी डाल दिया गया है। जल्द ही DPC के माध्यम से यह स्कुलो को भी भेज दिया जायेगा तथा सैलरी जारी करने के आदेश स्कुलो तक पहुँच जायेंगे।
कंप्यूटर टीचर तथा लैब अटेंडेंट की जोइनिंग भी एक साथ ही दी गयी थी जिसमें से कंप्यूटर टीचर के लिए 10000/- तथा लैब अटेंडेंट के लिए 6000/- मानदेय पर जोइनिंग दी गयी थी और कॉन्ट्रैक्ट की सीमा भी 31-03-2016 तक की रखी गयी है। हालाँकि सैलरी देने का प्रावधान हर महीने के हिसाब से देनी होती है परन्तु विभाग एक मुश्त ही सैलरी उपलब्ध करवाता है।
सैलरी देने पर भी कंडीशन लगायी गयी है जोकि इस प्रकार है
केवल उन कंप्यूटर टीचर को सैलरी दी जाएगी जो भूपिंदर सोसाइटी , टट्रांस लाइन , श्री राम के अंडर काम किया हो
तथा लैब अटेंडेंट जिन्होंने कोर तथा HCL के तहत काम किया हो
तथा लैब अटेंडेंट जिन्होंने कोर तथा HCL के तहत काम किया हो
पूरी जानकारी आप संलग्न विभागीय पत्र से प्राप्त कर सकते हैं। Salary Release Letter
No comments:
Post a Comment