क्या अब ICT लैब जो काफी समय से स्कूलों में विभिन कारणों से बंद पड़ी है वह शुरू होने की कुछ सम्भावना बनी है या यह भी महज एक फॉर्मेलिटी बन कर रह जाएगी। आप को बता दें की विभाग द्वारा ICT, NICTE, HCL, Everon, San Media Ltd. etc कंपनियो द्वारा स्कूलों में कंप्यूटर की शिक्षा को बढ़ावा दिए जाने के मकसद से ठेका प्रथा के माध्यम से शुरू करवाई गयी थी लेकिन फण्ड की कमियों या किसी अन्य कारणों से लगभग सभी स्कूलों में यह लैब बंद पड़ी है जिसका कारन UPS, कंप्यूटर इत्यादि का चालू हालात में ना होना है क्योंकि ख़राब होने पर इसके सही करने का कोई प्रबंध सही से न हो पाने के कारन यह इस स्तिथि में आ चुके हैं
अब विभाग द्वारा एक पत्र जारी करके यह सुचना मांगी है जोकि उन्होंने जिला शिक्षा अधिकारी के माध्यम से ली जानी है उसके बाद हो सकता है की विभाग कुछ नियम बनाकर या फण्ड देकर इसे शुरू करने पर विचार कर सकता है लैटर की प्रति राज्य प्रोजेक्ट निदेशक के माध्यम से भेजी गयी है।
नोट: किसी भी तरह के बने हुए रेडीमैड प्रफोर्मा प्राप्त करें।
किसी भी वेबसाइट का लिंक प्रापर्ट करने के लिए Govt Portal पर जायें।
No comments:
Post a Comment