Saturday, June 11, 2016

ICT लैब को अब दी जाएगी राशी

चीफ प्रोजेक्ट ऑफिसर के द्वारा दिनांक 13-11-2015 को एक लैटर के माध्यम से प्रत्येक स्कूल जिसमें ICT लैब हो के लिए राशी वितरित करने हेतु लैटर जारी कर दिया है जल्द ही यह राशी जिला शिक्षा अधिकारी के खाते में डाल दी जाएगी जिला शिक्षा अधिकारी को वह राशी तुरंत प्रभाव से स्कूल के खाते में डालनी होगी जिसकी लिस्ट भी अधिकारिक लैटर के साथ संलग्न सूचि के अनुसार वितरित करना होगा। यह राशी जिन स्कुलो में डीजल ना होने के कारण जनरेटर का ना चलना बताया गया था उन्हें चालू अवस्था में करने के लिए दी जा रही है ताकि जल्द ही डीजल खरीदकर इसे चालू किया जा सके। हर स्कूल के मुखिया को भी आदेश दिए गये है कि वह इसकी एंट्री स्टॉक रजिस्टर जोकि लोग बुक लगायी गयी है में करें।

इसके विषय में लैटर डिपार्टमेंट की वेबसाइट से डाउनलोड किया जा सकता है 
www.schooleducationharyana.gov.in

1 comment:

  1. Education is must. People avoid it due to high cost. However, there are International Accreditation Organization certified institutes that offer affordable education for all and increases your chances of getting jobs.

    ReplyDelete