सबसे पहले तो आप अपना एक Valid ID Proof अपने साथ ले लेवें। (Voter Card, Aadhar Card, Driving License इत्यादि) इस बात का पूर्ण ध्यान रखे की आपकी फोटो उस प्रूफ पर पूरी तरह से साफ़ साफ़ दिखनी चाहिए इसी के साथ ही आपको उसकी फोटो प्रति भी लेकर जानी है जोकि सेंटर पर ही जमा करवा ली जाएगी।
आप अपने साथ जो रोल न. बोर्ड द्वारा जारी किया गया है उस पर फोटो लगा कर उसे किसी अधिकारी से Attest जरूर करवा ले वैसे तो भारत सरकार द्वारा Self Attested करने का आदेश न्यूज़ में देखने को मिला था पर हरियाणा सरकार द्वारा या विभिन विभागों द्वारा इसे मान्य नहीं किया जाता सो पहले ही यह करवा ले तो अच्छा है और इसी के साथ एक फोटो Attest करवा कर भी साथ ले जाये।
आपकी एंट्री एग्जाम शुरू होने से एक घंटा पहले ही हो जाएगी इसलिए समय का ध्यान जरूर रखे
किसी भी तरह की इलेक्ट्रॉनिक सामग्री को न लेकर आये या जमा करवा दे यह मान्य नहीं है
OMR शीट पर अपना Question Booklet Number and SET Code लिखना ना भूले और अटेंडेंस शीत पर सिग्नेचर अवश्य करे।
No comments:
Post a Comment