Saturday, June 11, 2016

SCERT गुडगाँव द्वारा पहली से पांचवी तक स्लैबस बदलने की तैयारी

हरियाणा में चल रही पढाई / शिक्षा के पैटर्न को बदलने की पूरी तैयारी हो चूकी है केवल इसको लागु करना रह गया है। कक्षा एक से पांच तक की किताबें भी लिखी जा चुकी हैं तथा इसे अगले ही सेशन से लागु करने की भी तैयारी है। मुख्यता बच्चे पाठ्यक्रम को याद करते हैं जिसमें वह रट्टा लगाकर पढाई पर ध्यान केन्द्रित करते हैं चाहे उनके समझ में न आये केवल एक ही मकसद की पेपर पास करना है। इस निति को ध्यान में रखते हुए अब कार्यक्रम करवाकर पढाई करवाई जाएगी सबसे पहले बच्चों को वाक्यों का ज्ञान दिया जायेगा तथा उसके बाद उन्हें वर्णमाला के बारे में बताया जायेगा इसका मकसद यह होगा की बच्चों को वाक्य जब आने लगेंगे तो वर्णमाला को सीख पाना बिलकुल आसान हो जायेगा। पाठ्यक्रम के बदलने पर अध्यापकों को भी इसके लिए ट्रेनिंग देने की तैयारी SCERT द्वारा कर ली गयी है।

No comments:

Post a Comment