नौवी तथा ग्यारवीं कक्षा के नियमित छात्रों के वार्षिक 2016 हेतु पेपर की छपाई के लिए भिवानी बोर्ड द्वारा ऑनलाइन बच्चों की संख्या पूछी गयी है जिसके लिए तारिक भी दे दी गयी हैं। निर्धारित तिथि के दौरान सभी नियमित विद्यार्थिओं का डाटा भिवानी बोर्ड को उपलब्ध करवाना होगा ताकि बोर्ड की परीक्षा को सुचारू रूप से करवाना सुनिश्चित किया जा सके। तिथियाँ निम्न प्रकार से हैं
-----------------------------------------------------------------------------------------------------
शुरू करने की तारीख : 13-11-2015
अंतिम तारीख : 30-11-2015
सभी राजकीय तथा पप्राइवेट मान्यता प्राप्त विद्यालयों पर लागु
फीस का भुगतान ऑफलाइन तथा ऑनलाइन दोनों ही तरह से किया जा सकता है।
जिनका शुल्क नहीं भेजा जायेगा उनकी सुचना शून्य समझी जाएगी।
------------------------------------------------------------------------------------------------------
इन परीक्षाओं को संचालित करवाने हेतु बोर्ड द्वारा नोमिनल शुल्क भी रखा गया है। जो की केवल 50 रूपए प्रति छात्र है। सबसे पहले बोर्ड की वेबसाइट www.bseh.org.in पर जाकर अपने यूजरनाम तथा पासवर्ड के माध्यम से विषयावर बच्चों की संख्या भरी जानी हैं
जल्द ही इसका फॉर्मेट भी इसी पोस्ट के साथ संलग्न मिल जायेगा जिससे सभी को डाटा कलेक्शन में सहायता मिल जायेगी। धन्यवाद
No comments:
Post a Comment