Vacancy List and Roster Register ऐसी इनफार्मेशन है जो की हर एजुकेशन में काम करने वाले कर्मचारी वर्ग को पता होता है। ऐसा इसलिए भी रहा क्योंकि जो भी कर्मचारी एजुकेशन या कहे की शिक्षा विभाग में काम कर रहा है वह Vacancy List and Roster Register दऔर रिक्ति या रोस्टर के माध्यम से प्राप्त आंकड़ो से ही पता चलता है की कहाँ कहाँ कौन से कर्मचारी के पद सरकार द्वारा स्वीकृत किये गये हैं और कितने पदों पर अभी कर्मचारी काम कर रहे हैं। जिन पदों पर कर्मचारी काम कर रहे हैं वह रिक्ति सूची में दर्शायी जाएँगी तथा अगर उस पद पर कोई कर्मचारी काम नहीं कर रहा है तो वह रिक्त मानी जाएगी जैसा की हमें नाम से ही पता चलता है।
रिक्ति मतलब रिक्त पद इसलिए कभी भी नयी भर्तियाँ करने के लिए रिक्ति सूची ही माध्यम है जिससे यह पता लगता है की कहाँ और कौन से पद रिक्त पड़े हैं इसी इनफार्मेशन के आधार पर ही कर्मचारियों की नियुक्ति की जाती है।
डाउनलोड करने के लिए कृपया डाउनलोड सेक्शन में जाकर या फिर Vacancy List Roster Register से डाउनलोड की जा सकती हैं।
Talking about vacancy, the best way to attract employers is to get good education and the best way to get it is to completed education from International Accreditation Organization accredited universities or institutes.
ReplyDelete