आईये जानते हैं कैसे स्कूल वाइज बोर्ड का रिजल्ट डाउनलोड किया जा सकता है।
सबसे पहले बोर्ड की वेबसाइट पर जाकर स्कूल लॉग इन पर क्लिक करना है उसके बाद स्कूल को बोर्ड द्वारा पहले ही दिया जा चूका यूजर नेम एंड पासवर्ड को दिए गये फ़ील्ड्स में डालना है अगर आप अपना पासवर्ड भूल गये हैं तो घबराने की बिलकुल बात नहीं है। फॉरगॉट पासवर्ड करके एक निचे ही आप्शन दिया गया जिस पर आप अपना यूजर नेम डालकर पासवर्ड को रिसेट भी कर सकते हैं अगर फिर भी आप पासवर्ड को रिसेट कर पाने में असक्षम हैं तो कृपया इस पोस्ट में दिए स्टेप्स के बाद में दिए पॉइंट को फॉलो करें । अब हम जानेंगे की कैसे बोर्ड के या रि अपिअर के फॉर्म भरे जा सकते है
Step 1 : Go to Board Website Login Link by click on Here
Step 2 : Login with Username and Password Provided by Board of School Education Haryana.
(This is for Regular Students Only because School Login is required at this link)
Step 3 : Click on Re-Appear Section on Secondary for 10th Form and Sr. Sec for 10+2th Form Fillup
Step 4: Click on Accept Button to Final Submit after seeing Subject which is non editable.
Step 5 : Finally Generate Challan and Produce it to bank for payment.
अगर आपका पासवर्ड रिसेट नहीं हो रहा है तो आप school.bseh@gmail.com ईमेल आई डी जो की बोर्ड द्वारा प्रोवाइड करवाई गयी है पर ईमेल के माध्यम से अपनी समस्या बता सकते हैं बेहतर होगा यदि आप स्कूल लैटर टाइप में लिख कर भेजे तो जवाब जल्द ही आने की सम्भावना बन जाती है
To Download Performance Sheet:
Sec Secondary and Sr Secondary सेक्शन को सेलेक्ट करके Performance Sheet डाउनलोड की जा सकती है।
Sec Secondary and Sr Secondary सेक्शन को सेलेक्ट करके Performance Sheet डाउनलोड की जा सकती है।
No comments:
Post a Comment