Thursday, March 30, 2017

Frequently Asked Question

1. सीनियर सेकंडरी स्कूल्स में प्राइमरी स्कूल के 5th Class के Online SLC काट कर 6th क्लास में रिएड्मिशन करने है
2. सीनियर सेकंडरी स्कूल्स में कक्षा आठवीं वाले स्टूडेंट्स की SLC काटकर नोवी कक्षा में रिएड्मिशन करने हैं क्योंकि प्रोमोट करते समय डेट ऑफ एड्मिशन नहीं आता ( इस केस में SLC आवश्यक है या केवल नाम काटा जाएगा ओर रिएड्मिशन किया जाएगा यह क्लियर कर लें )

3. सीनियर सेकंडरी स्कूल्स में कक्षा 10th से 11th में प्रोविशनल दाखिले का ऑप्शन उपलब्ध नहीं है तो इस केस में एड्मिशन तो करना ही पड़ेगा परंतु फ़ेल होने की स्थिति में ऑनलाइन SLC काट कर उस पर हाथ से लिखा जाना चाहिए (सुझाव आमंत्रित हैं क्या किया जाना चाहिए)

4. 12th कक्षा के छात्रों को रिज़ल्ट आने के बाद ही रीलिव किया जाएगा ( कारण सहित ) 

5. 9th कक्षा में भी Admission No ओर Admission Date में बदलाव होगा इसलिए 8th के वही छात्र रीलिव होकर अगली कक्षा में आएंगे जो दाखिला लेना चाहते हैं या जिनकी फीस आयी है अन्यथा सिर्फ रीलिव ही किया जाना है तथा केवल एड्मिशन लेने वाले छात्र का ही रिएड्मिशन 9th में किया जाना है 

6. 11th कक्षा में एड्मिशन करने के उपरांत बच्चे के कंपार्ट्मेंट में भी फ़ेल हो जाने पर बच्चे को रीलिव करने के लिए ऑनलाइन SLC निकाल कर हाथ से लिखा जाएगा की प्रोविशनल एड्मिशन रद किया जाता है

कृपया अपने अपने सुझाव व सटीक जानकारी शेयर जरूर करें ताकि सभी के कान्सैप्ट क्लियर हो सकें 
कृपया अपना सुझाव लिखते समय अपना नाम व उपरोक्त अनुसार पॉइंट भी जरूर लिखें 
यह जानकारी केवल सुझाव के तोर पर है सही या गलत अपने विवेक पर है| 



No comments:

Post a Comment