अटल पेंशन योजना सभी बैंक अकाउंट होल्डर्स के लिए मान्य है इस योजना के तहत जिन्होंने अपना अकाउंट 31st दिसम्बर 2015 से पहले खुलवाया है उनके अकाउंट में सरकार भी अपना योगदान देगी जोकि 1000/- या 50% जो भी कम होगा।
सरकार अपना योगदान केवल 5 साल तक ही देगी। यह स्कीम मूल रूप से असंगठित क्षेत्र के लोगो को टारगेट करना है। इस स्कीम के तहत मंथली पेंशन दी जाएगी जोकि ग्राहक को उसके योगदान के हिसाब से दी जाएगी। इस स्कीम के तहत 60 साल का होने पर कम से कम 1000/- रूपए महिना पेंशन दी जाएगी। तथा ज्यादा योगदान होने पर 2000/- रूपए महिना 3000/- रूपए महिना 4000/- रूपए महिना 5000/- रूपए महिना पेंशन भी दी जाती है जोकि उम्र के अनुसार दी जाती है ।
सरकार अपना योगदान केवल 5 साल तक ही देगी। यह स्कीम मूल रूप से असंगठित क्षेत्र के लोगो को टारगेट करना है। इस स्कीम के तहत मंथली पेंशन दी जाएगी जोकि ग्राहक को उसके योगदान के हिसाब से दी जाएगी। इस स्कीम के तहत 60 साल का होने पर कम से कम 1000/- रूपए महिना पेंशन दी जाएगी। तथा ज्यादा योगदान होने पर 2000/- रूपए महिना 3000/- रूपए महिना 4000/- रूपए महिना 5000/- रूपए महिना पेंशन भी दी जाती है जोकि उम्र के अनुसार दी जाती है ।
महत्वपूर्ण पॉइंट
1. सरकार 50% या 1000/- जो भी कम हो केवल पांच साल के लिए ही जमा करवाएगी i.e up to 2019-20
2. 60 साल बाद ग्राहक को तथा मृत्यु के बाद Spouse को तथा उसके बाद पुरे फण्ड को नॉमिनी को दे दिया जायेगा।
3. कम से कम पेंशन 1000/- की सरकार द्वारा जिम्मेदारी ली गयी है
4. Minimum Age - 18 Years, Maximum Age - 40 Years
5. Income Tax Payers इस स्कीम के लिए योग्य नहीं हैं
6. अगर ग्राहक किसी और Social Security Scheme में है तो वेह भी इस स्कीम का पात्र नहीं होगा।
7. सरकार द्वारा पांच साल तक जमा करवाया जाने वाला अंशदान केवल 31-12-2015 से पहले खाता खुलवाने वालों के लिए ही वैध है उसके बाद वालों के लिए नहीं।
Thanks. Atal Pension Yojana(APY) is the government scheme, targeted at the unrecognized sector of India. This scheme also planned for illness, accident or penury in old age.
ReplyDelete