Sunday, February 26, 2017

Pradhan Mantri Jeevan Jyoti Bima Yojna ( PMJJBY )

प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना सरकार द्वारा चलायी गयी एक सोशल सिक्यूरिटी स्कीम ( Social Security Scheme ) है। 

यह सरकार द्वारा केवल 330/- रूपए केवल मात्र में 18 साल से 50 साल तक के लोगों के लिए एक साल के लिए 2 लाख तक का जीवन बीमा उपलब्ध करवाया गया है इस जीवन बीमा को साल दर साल Renew करवाया जा सकता है इस जीवन बीमा में प्रधान मंत्री सुरक्षा बीमा योजना की भांति केवल एक्सीडेंट के द्वारा हुयी मृत्यु पर ही नहीं बल्कि किसी भी प्रकार से हुयी मृत्यु पर इसका क्लेम मिल सकता है ( कृपया बीमा कंपनी या सरकार द्वारा दी गयी गाइडलाइन्स अवश्य पड़ ले। आत्महत्या के केस को कोई भी कंपनी क्लेम नहीं देती है तथा इसी तरह की और भी कंडीशन लगायी जा सकती है ). इस जीवन बीमा का लाभ 01 जून से मिलना शुरू होता है तथा हर साल इसी तारिक से यह स्कीम मान्य होती है। 




महत्वपूर्ण पॉइंट
1.  केवल एक ही जगह का बीमा मान्य होगा एक से ज्यादा बैंक में यह बीमा करवाने पर भी इस स्कीम से केवल एक ही बीमे का फायदा लिया जा सकेगा जोकि आधार से लिंक होगा। 

2.  कभी भी इस स्कीम से Exit किया जा सकता है तथा Re-Join किया जा सकता है 

3.  50 साल तक इसमें एंट्री हो सकती है जबकि 55 साल तक ही Valid है। 

4.  1 June से 31 May तक इस स्कीम का पीरियड है जोकि हर साल एक जून से शुरुआत होता है 

5.  Used Work "targeted especially for the poor and the under-privileged" परन्तु यह स्कीम कोई भी खाताधारक ले सकता है 







No comments:

Post a Comment