Tuesday, January 8, 2019

गरीब सवर्णों को 10 फीसदी आरक्षण वाला बिल लोकसभा से पास

गरीब सवर्णों को 10 फीसदी आरक्षण वाला बिल लोकसभा से पास

आज दिनांक 08-01-2019  के दिन जर्नल जाती यानि आर्थिक रूप से कमजोर सवर्णों के गरीब यानि यु कहे की गरीब स्वर्ण को 10 परसेंट आरक्षण देने वाला बिल पास कर दिया गया है


तो आइए जानते हैं की यह बिल क्या है 

जैसा की सभी जानते ही हैं की हमारे देश में पहले से ही आरक्षण की व्यवस्था की है जिसके तहत जो मुख्यधारा में नहीं आते उन्हें कुछ आरक्षण देकर कुछ ऐसी व्यवस्था की जाये ताकि वो भी मुख्यधारा में आकर अपना जीवन व्यतीत कर सकें

अब तक जो आरक्षण की व्यवस्था थी वह केवल SC, BC, सत को ही दिया जा रहा था समय समय पर इसमें परसेंटेज में बदलाव किये गए और उस पर कई तरह के केस भी दर्ज़ हुए जिसके कारन माननीय सुप्रीम कोर्ट द्वारा  50% से अधिक आरक्षण पर रोक लगा दी थी परन्तु आज की तारिक तक लगभग 50% आरक्षण पहले ही चल रहा है जिसके कारन और आरक्षण दे पाना मुश्किल हो जाता है तो क्या 10% आरक्षण स्वर्ण गरीबों को नहीं दिया जा सकता बिलकुल नहीं तो जानते है किस व्यवस्था से ये आरक्षण पास किया जा सकता है

माननीय सुप्रीम कोर्ट के मुताबिक आरक्षण की व्यवस्था केवल 50% आरक्षण ही दिया जा सकता है परन्तु श्री अरुण जेटली जी के अनुसार यह लिमिट केवल जातिगत आरक्षण के लिए है और यह बिल गरीबी को आधार बनाकर लाया जा रहा है

कैसे पास करवाया जायेगा बिल

इस बिल को लागु करने के लिए सविधान में संशोधन करना अनिवार्य होगा जिसे आज लोकसभा में पास कर दिया गया है अब इस बिल को राज्य सभा में भी पास करवाना होगा इस बिल को पास करवाने के लिए दो तिहाई बहुमत होना अनिवार्य है

हालाँकि कयास यह भी लगाए जा रहे हैं की यह मुद्दा माननीय सुप्रीम कोर्ट में भी जा सकता है परन्तु सर्व सहमति से पास किया गया यह बिल सविधान में संशोधन करके लाया जा रहा है इसलिए इस लागु करने में और सही साबित करने में सरकार  काफी  कॉन्फिडेंस में नज़र आ रही है

किसे मिलेगा 10% का फायदा 

1. जिनकी सालाना आमदनी 8 लाख से कम है

2. खेती की जमीन पांच एकड़ / किल्ले से कम है

3. गांव में रहते हैं तो मकान 1000 स्‍क्‍वायर फीट से छोटा होना चाहिए

4. शहर में रहते हैं तो घर 109 गज से कम होना चाहिए, नगर निगम का सर्टिफेट अनिवार्य




No comments:

Post a Comment