Monday, February 11, 2019

MIS Related - Advisory Notice to all teachers

विभाग द्वारा काफी समय से MIS पोर्टल को पूरा करने के लिए कहा जा रहा है और यह भी बताया जा रहा है की MIS पोर्टल के डाटा को आधार बनाकर ही ऑनलाइन ट्रांसफर की जाएँगी
इसलिए जिन स्कूलों ने MIS का डाटा अभी पूरा नहीं किया है वो जल्द से जल्द अपना डाटा पूरा कर ले ताकि भविष्य में ट्रांसफर का प्रोसेस सरकार द्वारा अच्छे से पूरा किया जा सके।  




विभाग द्वारा वेबसाइट पर दिया गया नोटिस का हिंदी में व्याख्यान 

जैसा कि आप सभी जानते हैं कि विभाग नए चयनित शिक्षकों को पोस्ट करने के लिए ऑनलाइन काउंसलिंग आयोजित कर रहा है। नव चयनित पीजीटी गणित के लिए काउंसलिंग भी अगले कुछ दिनों में शुरू होगी। इन ऑनलाइन काउंसलिंग में रिक्तियों की पेशकश एमआईएस पोर्टल पर डेटा के आधार पर की जाएगी। इसलिए, सभी शिक्षकों को एमआईएस पोर्टल पर अपनी जॉइनिंग अपडेट करने की सलाह दी जाती है, ताकि एमआईएस पोर्टल पर सही स्थिति देखी जा सके। विवाद के मामले में संबंधित शिक्षक और डीडीओ को जिम्मेदार माना जाएगा। 

Visit Following Website for More Information
DSE Website Link:  http://schooleducationharyana.gov.in/


No comments:

Post a Comment