हरियाणा सरकार के एजुकेशन विभाग द्वारा बनाया गया MIS पोर्टल सफलता पूर्वक अपने तीन वर्ष से ज्यादा पुरे कर चूका है हम कुछ जानकारी आपके साथ शेयर कर रहे हैं।
यह पोर्टल पर स्कूल और एम्प्लोयी दोनों के लिए है और सारा का सारा डाटा ऑनलाइन इसी पोर्टल पर करने के लिए बनाया गया है।
एम्प्लोयी के लिए MIS पोर्टल का उपयोग
सबसे पहले तो कोई भी एम्प्लोयी अगर एजुकेशन विभाग में ज्वाइन करता है तो उसे अपनी पूरी प्रोफाइल इस पोर्टल पर भरनी होगी और सर्विस प्रोफाइल शुरू से लेकर अभी तक साडी डिटेल ऑनलाइन करनी होगी यह एम्प्लोयी की खुद की जिम्मेदारी होती है और एम्प्लोयी अपने द्वारा भरी गयी जानकारी के लिए जिम्मेदार होता है इसके बाद वह इस प्रोफाइल को अपने सम्बंधित दड़ो के पास भेजता है जिसे सेंड प्रोफाइल फॉर अप्रूवल कहते हैं और सर्विस प्रोफाइल भेजने को सर्विस प्रोफाइल सेंड फॉर अप्रूवल कहते हैं। एम्प्लोयी अपने यूजरनाम पासवर्ड से अपनी डिटेल निकलवा सकता है। शार्ट में कहे तो ये दो ऑप्शन एम्प्लोयी को अप्प्रोवे करवाने हैं।
1. Send Profile for Approval
2. Send Service Profile for Approval
कई बार एम्प्लोयी समझ नहीं पाता इसलिए इन दोनों तरह की प्रोफाइल को समझना जरुरी है दोनों प्रोफाइल सेंड करने के बाद सम्बंधित दड़ो से अप्प्रोवे होती है जिसके बाद एम्प्लोयी का डाटा MIS पोर्टल पर पूर्ण माना जाता है अतः सभी एम्प्लाइज एक बार यह अवश्य देख ले की उनका डाटा MIS पर अप्प्रोवे हो चूका है या नहीं अगर नहीं हुआ है तो इसे अवश्य ही अप्प्रोवे करवा लें।
इसके साथ ही हर साल एम्प्लोयी को अपना दसवीं और बाहरवीं का रिजल्ट भी अपलोड करना होता है जिसके आधार पर एम्प्लोयी को ट्रांसफर ड्राइव में नंबर भी मिलते हैं जिस एम्प्लोयी का रिजल्ट अच्छा होता है उसको अपने रिजल्ट के एक्स्ट्रा नंबर भी मिलते है।
इसके साथ ही MIS पर और भी कई तरह के ऑप्शन मिलते हैं जिनसे एम्प्लोयी टाइम के अनुसार अपडेट कर सकता है और MIS से मिलने वाले बेनिफिट का फायदा ले सकता है।
स्कूल के लिए MIS का प्रयोग
MIS पोर्टल पर हर एक स्कूल चाहे प्राइमरी हो या बड़ा चाहे सरकारी हो या प्राइवेट सभी स्कूल का MIS का एक यूजरनाम और पासवर्ड दिया होता है जिसके माध्यम से सभी स्कूल अपने स्कूल के यूजरनाम और पासवर्ड के साथ लॉगिन करके बच्चों का डाटा ऑनलाइन कर सकते हैं और किसी भी स्टूडेंट का नाम दोबारा लिखना या काटना जैसे ऑप्शन का उपयोग कर सकते हैं इसमें से ही आजकल ऑनलाइन SLC भी काटी जा सकती है।
ट्रांफर के लिए MIS
MIS के माध्यम से ही पिछले दो सालों से ट्रांसफर हो रही हैं और आने वाले समय में MIS के माध्यम से ही ट्रांसफर होंगी।
No comments:
Post a Comment