Thursday, June 30, 2016

7वे वेतन योग की सिफरिशे मंत्रिमडल द्वारा लागु - एक विश्लेषण

केन्द्रीय कर्मचारियों के लिए यह साल खुशियाँ लेकर आया है सातवें वेतन आयोग को कांग्रेस सरकार द्वारा जाने से पूर्व यानि लगभग दो वर्ष पूर्व ही कमेटी गठित कर दी थी आप को बता दे की कमेटी द्वारा सरकार को ओसतन 23.5 प्रतिशत की वृद्धि की सिफारिश की गयी है जिससे सरकार पर तक़रीबन एक लाख करोड़ का असर पड़ेगा। यह वेतन योग कर्मचारियों पर 01-01-2016 से लागु समझा जायेगा। हालाँकि इसका भुगतान किस तरह से किया जायेगा इसका अभी खुलासा नहीं हो पाया है। लेकिन यह एरेअर के रूप में या तो किस्तों में या एकमुश्त दिए जाने की सम्भावना हो सकती है। इसके लिए सरकार द्वारा जो वृद्धि की जाएगी वह 2.57 से गुना करके बनायीं जा सकती । 

वेतनभोगी पर असर - एक नज़र 
वेतनभोगी कर्मचारियों को न्यूनतम वेतन सीमा 7000/- से बढाकर 18000/- रूपए कर दी गयी है जबकि अशिकतम वेतन की सीमा 2.50 लाख तक कर दी गयी है। 

कर्मचारियों की संख्या 
वेतनभोगीयो में कर्मचारी 47 लाख सरकारी कर्मचारियों तथा 52 लाख से ज्यादा कर्मचारियों को मिलकर एक लाख के करीब कर्मचारियों को इसका लाभ होगा। 

वितीय प्रभाव 
सरकारी खजाने पर सालाना 1 लाख करोड़ का बोझ बताया जा रहा है 

समझने योग्य तथ्य ।
सालाना एक लाख करोड़ का बोझ पड़ने का मतलब कुछ इस तरह से समझते है।
1 Crore Employee X 1 Lakh Salary Increment Per Year = 1 Lakh Crore Approximate

सातवें वेतन योग के लागु होने के बाद बाज़ार में पैसे का फ्लो ज्यादा होने के कारन कर्मचारी खर्च करने में ज्यादा सक्षम हो जायेंगे जिससे मार्किट के अन्दर डिमांड बढ़ जाएगी तथा इसके कारन रेट बढ़ने का भी अंदेशा है। हमारा देश दो हिस्सों में बनता हुआ है एक है संगठित और दूसरा असंगठित। संगठित क्षेत्र में सभी बड़े बड़े उद्योग तथा संगठित उद्योग आ जाते हैं। असंगठित क्षेत्र में इसका काफी असर देखने को मिल सकता है ।


Monday, June 20, 2016

HTET Level 3 की आंसर की डाउनलोड करने बारे

शिक्षा विभाग के Board of School Education Haryana (BSEH) द्वारा ली गयी परीक्षा जिसमे सभी विषयों के HTET Level - 3  हेतु परीक्षा का आयोजन 18-06-2016 को किया गया था जिसकी आंसर की बोर्ड की वेबसाइट पर उपलब्ध करवाई जा चुकी है सभी परीक्षार्थी वेबसाइट से अपनी के को डाउनलोड कर सकते हैं।

जैसा की सबको विदित है यह परीक्षा पहले भी कैंसिल हो चुकी थी परन्तु इस बार यह सफलतापूर्वक संपन हो चुकी है इसमें विभिन विषयों में परीक्षा आयोजित करवाई गयी है जैसे बायोलॉजी, केमिस्ट्री, फिजिक्स, कंप्यूटर साइंस, इकोनॉमिक्स, इंग्लिश, फाईन आर्ट्स, जियोग्राफी, हिंदी, हिस्ट्री, होम साइंस, मैथमेटिक्स, म्यूजिक, फिजिकल एजुकेशन, पोलिटिकल साइंस, साईकोलोजी, पंजाबी, संस्कृत, सोसिओलोजी, उर्दू etc. इन विषयों की के बोर्ड की वेबसाइट से सम्बंधित इंडिया रिजल्ट्स पर उपलब्ध करवा दी गयी है। 

निम्न लिंक के द्वारा सभी विषयों की आंसर के डाउनलोड की जा सकती है।

Wednesday, June 15, 2016

Answer Key of Patwari Cateory-13 and Auction Recorder Categry - 19

हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन बोर्ड द्वारा ली गयी दोनों उपरोक्त परीक्षायों हेतु आंसर की को वेबसाइट पर अपलोड लिया जा चूका है जिसे काफी समय हो गया है परन्तु अब इसका लिंक वेबसाइट पर अवेलेबल न होने के कारन कैंडिडेट को काफी दिकतों का सामना करना पद रहा है। आपकी सुविधा के लिए हम यहाँ पर आंसर के का लिंक दे रहे हैं आप इस लिंक पर क्लिक करके दोनों परीक्षायों की आंसर के देख सकते हैं

Patwari Exam
Morning Shift Answer Key
Answer Key of Patwari Exam   - Category No 13 in Advertisement no 7/2015
Evening Shift Answer Key
Answer Key of Patwari Exam   - Category No 13 in Advertisement no 7/2015

Auction Recorder Morning Shift Answer Key
Answer Key of Auction Recorder - Category No 19 in Advertisement no 7/2015


Sunday, June 12, 2016

आरक्षण पर एक विचारात्मक पोस्ट - सामान्य वर्ग को कितने प्रतिशत पद

हाल ही में निकाली गयी क्लर्क हेतु पदों को भरने हेतु आरक्षण को कुछ इस तरह से आप समझ सकते है।



कोटा सिस्टम में रिजर्वेशन जो दिया गया है।
Category No of Posts Percentage
Gen -  1644 26.80
SC -  1159 18.89
BC-A - 930 15.16
BC-B -  534 8.71
EBPG -  685 11.17
ESM Gen -  455 7.42
ESM SC -  148 2.41
ESM BCA -  156 2.54
ESM BCB -  203 3.31
OSP Gen -  45 0.73
OSP SC -  80 1.30
OSP BCA -  62 1.01
OSP BCB -  33 0.54
PHC OH -  63 1.03
HH -  50 0.82
VH -  26 0.42

अब अगर हरियाणा में दस प्रतिशत BC-C और रिज़र्व कर दी जाती हैं तो Gen केटेगरी में से 10 प्रतिशत और कम हो जायेगा।

Saturday, June 11, 2016

बैंक के अकाउंट नंबर की जानकारी

बैंक में किसी भी प्रकार के वितीय लेनदेन हेतु अकाउंट नंबर की जरूरत होती है सभी बैंक के अकाउंट नंबर अलग अलग होते है किसी बैंक के दस अंको के तथा कई बैंकों के सोलह अंको के निम्न तालिका से अपक ज्ञात कर सकते हैं की कोण से बैंक का कितने अंक का अकाउंट नंबर होता है

  1.   Central Bank of India - 10
  2.   SBI and its Associate Bank - 11
  3.   Canara Bank - 13
  4.   Haryana Gramin Bank- 14
  5.   Bank of Baroda - 14
  6.   OBC - 14
  7.   Axis Coprative Bank in Haryana - 15
  8.   UBI - 15
  9.   PNB - 16
उपरोक्त सुचना कन्फर्म अवश्य कर ले। धन्यवाद्

GIS Coordinates कैसे पता लगेंगे? - How To Know GIS Coordinates of A Location

आज का समय इन्टरनेट का समय है जैसा की हम जानते है गूगल एक सर्च इंजन है जहाँ हमें यह फैसिलिटी दी जाती है की हम किसी भी मेटर को सर्च करने के लिए सिर्फ मेटर डाल कर सर्च कर सकते हैं तथा हमें बहुत से रिजल्ट मिल जाते हैं। गूगल एक समय में हमें कई हज़ारो रिजल्ट उपलब्ध करवा देता हैं। सबसे अच्छे कंटेंट वाली वेबसाइट को सर्च वाले रिजल्ट सबसे पहले यानी एक नंबर पेज पर आते हैं तथा ज्यादा से ज्यादा लोग उस वेबसाइट पर पहुच बना पाते हैं जिससे उनकी रैंकिंग भी गूगल में ज्यादा आती है।

अब हम बात करते हैं GIS Coordinates एक ऐसा माध्यम जिसका उपयोग Google Maps के द्वारा किया जाता है। Google Maps एक ऐसी फैसिलिटी है जिसके माध्यम से हम किसी भी लोकेशन को देख सकते हैं तथा ट्रैक कर सकते हैं। इतना ही नहीं हम गूगल मैप के माध्यम से चलने का स्थान व् पहुँचने का स्थान डाल कर पूरा रास्ता गूगल मैप से ही देख सकते हैं। ऐसा करने के लिए हमें गूगल मैप पर सर्च करना होगा।

GIS Coordinates भी गूगल मैप का ही एक पार्ट है GIS Coordinates को जानने के लिए गूगल माप के बारे में जानना जरुरी था जो की हमने अभी बताया अब हम GIS Coordinates के बारे में जानेंगे की कैसे हम एक Smartphone तथा Whatsapp का प्रयोग करके गूगल मैप के GIS Coordinates मतलब Lattitude and Longitude जान पाएंगे। हमारी पृथ्वी पर हर जगह के ये दो पॉइंट होते हैं हम चाहे किसी भी जगह पर रहते या घूमते हो उस जगह के GIS Coordinates अवश्य होंगे। इन GIS Coordinates को जानने के लिए हमें निचे दिए स्टेप के अनुसार चलना होगा तथा आप GIS Coordinates को जान पाएंगे।

STEP 1:  First Open your Whatsapp and Open any person name for Chatting like following


STEP 2 - Click on Location where we attach photo and Click Location Here like following


STEP 3 - Now Click on "Set Your Current Location" and it will take your current location like following:


STEP 4 - Here a Map will be send to person whose name in chatting was opened in step 1st like following:


STEP 5 - Now open this Map location send to Friend with Google Maps (Application already installed in smart phones especially Android Smartphone)


STEP 6 - Now you can see in Lattitude and Longitude exactly of your current location or point where you are exactly.


Thanks Now You can try and find your own location with the help of google maps.


Vacancy List and Roster Register - रिक्ति सूची एंड रोस्टर सूची

Vacancy List and Roster Register ऐसी इनफार्मेशन है जो की हर एजुकेशन में काम करने वाले कर्मचारी वर्ग को पता होता है। ऐसा इसलिए भी रहा क्योंकि जो भी कर्मचारी एजुकेशन या कहे की शिक्षा विभाग में काम कर रहा है वह Vacancy List and Roster Register दऔर रिक्ति या रोस्टर के माध्यम से प्राप्त आंकड़ो से ही पता चलता है की कहाँ कहाँ कौन से कर्मचारी के पद सरकार द्वारा स्वीकृत किये गये हैं और कितने पदों पर अभी कर्मचारी काम कर रहे हैं। जिन पदों पर कर्मचारी काम कर रहे हैं वह रिक्ति सूची में दर्शायी जाएँगी तथा अगर उस पद पर कोई कर्मचारी काम नहीं कर रहा है तो वह  रिक्त मानी जाएगी जैसा की हमें नाम से ही पता चलता है।

रिक्ति मतलब रिक्त पद इसलिए कभी भी नयी भर्तियाँ करने के लिए रिक्ति सूची ही माध्यम है जिससे यह पता लगता है की कहाँ और कौन से पद रिक्त पड़े हैं इसी इनफार्मेशन के आधार पर ही कर्मचारियों की नियुक्ति की जाती है।

डाउनलोड करने के लिए कृपया डाउनलोड सेक्शन में जाकर या फिर Vacancy List   Roster Register  से डाउनलोड की जा सकती हैं।

हरियाणा के सरकारी कर्मचारी ऐसे निकालें अपनी सैलरी स्टेटमेंट

हरियाणा सरकार अपने कर्मचारियों को सैलरी देने के लिए Treasury यानि खज़ाना विभाग की बनायीं वेबसाइट http://www.hrtreasuries.gov.in का उपयोग करती है जिससे हर कर्मचारी की सैलरी बनायीं जाती है इसी वेबसाइट के माध्यम से सारा डिपार्टमेंट विभिन तरह के कार्यों को पैसा वितरित करके बंटवारा करता है जैसे मान लेते है किसी ने एजुकेशन लोन डिपार्टमेंट से पास करवाया है या कार लोन डिपार्टमेंट से पास करवाया है तथा यह बजट के रूप में विभागीय वेबसाइट के माध्यम से निकलवाया जाता है।


परन्तु विभाग की इस वेबसाइट का उपयोग हर कर्मचारी को करने की इजाजत नहीं है क्योंकि इसका अधिकार क्षेत्र केवल कुछ अधिकारीयों को ही दिया जाता है। यह वें अधिकारी होते हैं जिनको विभाग ने वो साडी पॉवर दे रही है जिससे की वो पैसे का सारा लें दें केवल वही कर पाएंगे। इसलिए किसी भी तरह की लेनदेन से सम्बंधित कार्यों के लिए जिम्मेदारी फिक्स की जा सके। इन अधिकारीयों को आहरण एव वितरण अधिकारी भी बोला जाता है क्योंकि उनके पास आहरण एव वितरण की पॉवर दी जाती है यह पॉवर विभागीय दिशा अनुसार किसी भी पद जोकि पहले से डिपार्टमेंट द्वारा अधिकृत हो को दिया जा सकता है ।

इसी तरह से डिपार्टमेंट द्वारा हर एक एम्प्लाइज के बायो डाटा को भी बनाये रखा जाता है ताकि किसी भी कर्मचारी को अपनी सैलरी डिटेल देखने के लिए किसी का मुह न ताकना पड़े। आपको बता दे की ऐसी ही एक वेबसाइट http://intraharyana.nic.in विभाग द्वारा उपलब्ध करवाई गयी है। आपको इस वेबसाइट पर जाने से पहले यह तय करना होगा की आपकी जोइनिंग करते समय अपने मोबाइल नंबर जो विभागीय वेबसाइट पर दर्ज करवाया था वह आपके पास होना चाहिए तथा उस पर विभाग द्वारा एक यूजरनाम और पासवर्ड उपलब्ध करवाया जाता है सभी कर्मचारियों को यह मेसेज विभाग द्वारा SMS के माध्यम से भिजवाया जाता है। अब निम्न स्टेप के माध्यम से आप जान पाएंगे की कैसे आप सैलरी स्टेटमेंट निकल पाएंगे
  • सबसे पहले विभागीय वेबसाइट http://intraharyana.nic.in/ पर जाना होगा।
  • अपने मोबाइल पर विभागीय मेसेज से यूजरनाम और पासवर्ड देखकर दिए गयी बॉक्स में भरना होगा जैसा की चित्र में भी दर्शाया गया है।
  •  इसके बाद यहाँ से आप सैलरी स्टेटमेंट निकल पाएंगे तथा किसी भी तरह की इनफार्मेशन जो कर्मचारी से सम्बंधित है वेह देख पाएंगे
अगर आप विभाग द्वारा दिए गये SMS को डिलीट कर चुके है या आपके पास नहीं है तो कृपया निचे लिखे स्टेप्स अपनाएं
  • सबसे पहले विभागीय वेबसाइट http://intraharyana.nic.in पर जाना होगा।
  • FORGOT PASSWORD पर क्लिक करके अपना यूजरनाम डालना होगा
  • अपना मोबाइल नंबर दर करें तथा लास्ट में दिए बटन पर क्लिक करें।
अगर आप अपना  USERNAME भी भूल गये है तब भी घबराने की बिलकुल जरूरत नहीं है।
विभाग द्वारा सभी कर्मचारियों के PRAN नंबर व् GPF न. दिए गये हैं अगर वह आपको याद है तो निचे दिए फॉर्मेट में लिखे जो आपका USERNAME होगा ।

FOR PRAN USERS:
Write "PRAN123456456789012"

For GPF USERS:
Write "HREDU123456"

उपरोक्त फॉर्मेट में दिए गये USERNAME को FORGOT PASSWORD में जाकर USERNAME में उपयोग करें तथा आपका पासवर्ड आपके मोबाइल पर आ जायेगा जिसके बाद आसानी से यूजरनाम और पासवर्ड का उपयोग करके वेबसाइट में लॉग इन किया जा सकता है।


क्या अब ICT लैब को शुरू करने की कवायद शुरू हो चुकी है?

क्या अब ICT लैब जो काफी समय से स्कूलों में विभिन कारणों से बंद पड़ी है वह शुरू होने की कुछ सम्भावना बनी है या यह भी महज एक फॉर्मेलिटी बन कर रह जाएगी। आप को बता दें की विभाग द्वारा ICT, NICTE, HCL, Everon, San Media Ltd. etc कंपनियो द्वारा स्कूलों में कंप्यूटर की शिक्षा को बढ़ावा दिए जाने के मकसद से ठेका प्रथा के माध्यम से शुरू करवाई गयी थी लेकिन फण्ड की कमियों या किसी अन्य कारणों से लगभग सभी स्कूलों में यह लैब बंद पड़ी है जिसका कारन UPS, कंप्यूटर इत्यादि का चालू हालात में ना होना है क्योंकि ख़राब होने पर इसके सही करने का कोई प्रबंध सही से न हो पाने के कारन यह इस स्तिथि में आ चुके हैं

अब विभाग द्वारा एक पत्र जारी करके यह सुचना मांगी है जोकि उन्होंने जिला शिक्षा अधिकारी के माध्यम से ली जानी है उसके बाद हो सकता है की विभाग कुछ नियम बनाकर या फण्ड देकर इसे शुरू करने पर विचार कर सकता है लैटर की प्रति राज्य प्रोजेक्ट निदेशक के माध्यम से भेजी गयी है।

नोट:  किसी भी तरह के बने हुए रेडीमैड प्रफोर्मा प्राप्त करें।

किसी भी वेबसाइट का लिंक प्रापर्ट करने के लिए Govt Portal  पर जायें।

कंप्यूटर टीचर की सैलरी रिलीज़ करने के आर्डर जारी

नए साल में कंप्यूटर टीचर के लिए खुशखबरी लेकर आया है दिसम्बर तक का वेतन जरी करने के आदेश जारी कर दिए गये हैं। हरियाणा स्कूल शिक्षा परिषद् के राज्य परियोजना निदेशक के पत्र अनुसार सभी जिला परियोजना अधिकारी को यह आदेश भी जारी कर दिए गये है इस लैटर को विभाग की वेबसाइट पर भी डाल दिया गया है। जल्द ही DPC के माध्यम से यह स्कुलो को भी भेज दिया जायेगा तथा सैलरी जारी करने के आदेश स्कुलो तक पहुँच जायेंगे।

कंप्यूटर टीचर तथा लैब अटेंडेंट की जोइनिंग भी एक साथ ही दी गयी थी जिसमें से कंप्यूटर टीचर के लिए 10000/- तथा लैब अटेंडेंट के लिए 6000/- मानदेय पर जोइनिंग दी गयी थी और कॉन्ट्रैक्ट की सीमा भी 31-03-2016 तक की रखी गयी है। हालाँकि सैलरी देने का प्रावधान हर महीने के हिसाब से देनी होती है परन्तु विभाग एक मुश्त ही सैलरी उपलब्ध करवाता है।

सैलरी देने पर भी कंडीशन लगायी गयी है जोकि इस प्रकार है
केवल उन कंप्यूटर टीचर को सैलरी दी जाएगी जो भूपिंदर सोसाइटी , टट्रांस लाइन , श्री राम के अंडर काम किया हो
तथा लैब अटेंडेंट जिन्होंने कोर तथा HCL के तहत काम किया हो

पूरी जानकारी आप संलग्न विभागीय पत्र से प्राप्त कर सकते हैं।   Salary Release Letter

आरोही में दाखिले की आखिरी तारीख 17-01-2016

आरोही स्कूल में सरकारी स्कूल के आठ व् दसवी के बच्चों के एडमिशन के लिए होने जा रही परीक्षाओं के लिए रजिस्टर करवाने की तिथि 17-01-2016 कर दी गयी है। सरकारी स्कूल द्वारा रजिस्टर मोबाइल नो के माध्यम से अब बोर्ड की वेबसाइट पर लॉग इन करके दोनों क्लास का डाटा फिल किया जा सकता हैं। डाटा में केवल नाम पिता का नाम केटेगरी इत्यादि डालकर बच्चों को आरोही पेपर देने के लिए रजिस्टर किया जा सकता है।

पंचायत इलेक्शन के चलते State Election Commission द्वारा जारी किये बोर्ड के नाम

शिक्षा विभाग हरियाणा में इलेक्शन डेट् डिक्लेअर किये जाने के बाद से ही पंचायत समिति, सरपंच ग्राम पंचायत, मेम्बर पंचायत तथा जिला परिषद् के इलेक्शन के लिए त्यारियां जोरो पर चल रही हैं इसी महीने इलेक्शन करवाने हेतु 10-01-2016, 17-01-2015 तथा 24-01-2016 डेट सेलेक्ट की गयी है। इसी बीच में हरियाणा सरकार सुप्रीम कोर्ट द्वारा केस भी जीत चुकी है जिसमें पढ़े लिखे ही चुनाव लड़ सकते हैं इलेक्शन के लिए निर्धारित बदलाव निम्न प्रकार हैं।

कम से कम दस पास , वुमन (जनरल) तथा SC के लिए यह आठ पास निर्धारित है।
SC वुमन पंच के इलेक्शन के लिए पांचवी पास निर्धारित है
As per Amendment in clause (V) of section 175 of Haryana Panchayati Raj Act, 1994,  etc

जैसे ही सुप्रीम कोर्ट के द्वारा यह क्वालिफिकेशन निर्धारित की गयी चुनावी उमीदवारों ने अपने डॉक्यूमेंट सँभालने शुरू कर दिए हैं तथा कुछ उमीदवार सर्टिफिकेट बनवाने भी निकल पड़े हैं। नॉमिनेशन की लास्ट तारीख 04-01-2015 से पहले सभी फॉर्मेलिटी पूरी करनी होंगी।

सर्टिफिकेट जारी करने वाले बोर्ड पर भी संशय है की इसी बीच नकली दस्तावेजों का कहीं ताँता ही न लग जायें इसी सन्धर्भ में स्टेट इलेक्शन कमीशन द्वारा बोर्ड द्वारा Recognize बोर्ड की लिस्ट मांगी हैं ताकि कोई फर्जी तरीके से अपना सर्टिफिकेट पेश करने में सफल न हो पाए। इसी संधर्भ में शिक्षा विभाग द्वारा भी निदेशक शिक्षा विभाग ने पत्र जारी करके सुचना प्रेषित कर दी है तथा अपनी वेबसाइट पर भी डाल  दिया गया है अगर बोर्ड सेलेक्ट करने में किसी तरह की दिक्कत आ रही हो तो डिपार्टमेंट के इस लिंक Check Recognize Board पर जाकर चेक किया जा सकता हैं।
Visit Our Website for More Information.

AEBAS मशीन पर हाजरी नहीं लगी तो अनुपस्तिथि दर्ज होगी

जी हाँ आप को बता दें की हाल ही में स्कूल एजुकेशन हरियाणा में इन दिनों मशीन आधारित हाजरी लगाने का प्रचलन चल रहा है जिसे डिस्ट्रिक्ट लेवल तथा ब्लाक लेवल के दफ्तरों में तो चालू किया जा चूका है लेकिन अभी भी काफी जगह पर यह शुरू नहीं किया जा सका है बता दें की यह बायोमेट्रिक मशीन एक से ज्यादा तरह की है जिन्हें सरकार द्वारा उपलब्ध करवाया जा रहा है सबसे पहले डाटा को कंप्यूटर के माध्यम से इन्टरनेट पर फीड किया जाता है जिसमें विभिन्न तरह की जानकारी जैसे की नाम, पिता का नाम, जन्म तिथि, जेंडर ईमेल तथा फ़ोन न. यह सभी जरूरी है जिनकी आवश्यकता पड़ती है इसके बिना जानकारी को ऑनलाइन नहीं किया जा सकता इसी के साथ डिपार्टमेंट, पद, जहाँ पोस्टिंग है वह जानकारी भी उपलब्ध करवानी पड़ती है

आपको बता दें की जब साडी सुचना फीड हो जाती है तुरंत प्रभाव से ही हाजरी लगायी जा सकती है हाजरी लगाने हेतु आधार नंबर को ही आधार बनाया गया है इस नंबर को याद रखना अब अनिवार्य है क्योंकि इसके आधार पर ही हाजरी लगेगी। हाजरी लगाने हेतु लास्ट के आठ डिजिट को कंप्यूटर में इन्टरनेट से जुडी हुयी मशीन में डालने होंगे जिसके तुरंत बाद आधार में दिए फिंगर प्रिंट के माध्यम से हाजरी लगायी जा सकती है ।

दिनांक 23-12-2015 के शिक्षा विभाग के पत्र अनुसार (www.schooleducationharyana.gov.in पर उपलब्ध) अगर किसी भी स्कूल में हाजरी ऑनलाइन नहीं लगायी जाती है तो नए साल की शुरुआत यानि की 01-01-2016 से विभागीय सिविल सर्विस पनिशमेंट नियम के तहत सख्त कार्यवाही करने बारे भी कहा गया है।

इस सिस्टम के लागु होने से काफी सवाल मन में आने लगते हैं जैसे की लीव कैसे ली जाएगी, मीटिंग अटेंड करने के लिए क्या प्रावधान करना होगा इत्यादि। जी हाँ इन सब के लिए भी प्रावधान किया गया है इन सब के लिए जो पोर्टल बनाया गया है। सबसे पहले अटेंडेंस वाली वेबसाइट - http://attendance.gov.in/ या फिर जो भी डिपार्टमेंट के अनुसार URL दिया गया है उस पोर्टल पर जाना होगा। http://attendance.gov.in वेबसाइट भारत के सभी दफ्तरों के लिए है जहाँ से रजिस्टर्ड कर्मचारियों की स्तिथि का पता लगाया जा सकता है इसी तरह से इस वेबसाइट के Sub-Domain भी हैं जैसे हरियाणा में शिक्षा विभाग http://hreedusrs.attendance.gov.in प्राइमरी के कर्मचारियों के लिए है इत्यादि।

CL / EL या छुट्टी भरने के लिए या टूर भरने के लिए
किसी भी कर्मचारी चाहे वो सरकारी हो या गैर सरकारी छुट्टी की आवश्यकता होती ही है इसी तरह से दफ्तर के कुछ कार्य भी होते हैं जिसके कारण आना जाना लगा रहता हैं कभी मीटिंग तो कभी ट्रेनिंग लेकिन इन सब के बीच उपस्तिथि दर्ज करवाने हेतु व्यवस्था की गयी हैं जैसे अगर मीटिंग या ट्रेनिंग हेतु दफ्तर से बहार जाना है तो टूर भर सकते हैं इसी तरह से अगर छुट्टी भरनी है तो वह भी ऑनलाइन भरने का प्रावधान है इन सब के लिए कर्मचारी को स्वयम या किसी की मदद से ऑनलाइन पोर्टल पर जाकर (जोकि डिपार्टमेंट द्वारा निर्धारित हो केवल वहीँ ) अपना टूर या छुट्टी अवश्य भर ले अन्यथा उस दिन गैर हाज़िर माने जायेंगे। आगामी भविष्य में देखा जाये तो सभी काम ऑनलाइन तथा हाई-टेक हो रहा है तो यह एक अच्छा कदम साबित हो सकता है।
शिक्षा विभाग हरियाणा के किसी भी पोर्टल पर जाने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करके जा सकते हैं।

Download Performance Sheet and BSEH Reappear Form Dates

आईये जानते हैं कैसे स्कूल वाइज बोर्ड का रिजल्ट डाउनलोड किया जा सकता है।
सबसे पहले बोर्ड की वेबसाइट पर जाकर स्कूल लॉग इन पर क्लिक करना है उसके बाद स्कूल को बोर्ड द्वारा पहले ही दिया जा चूका यूजर नेम एंड पासवर्ड को दिए गये फ़ील्ड्स में डालना है अगर आप अपना पासवर्ड भूल गये हैं तो घबराने की बिलकुल बात नहीं है। फॉरगॉट पासवर्ड करके एक निचे ही आप्शन दिया गया जिस पर आप अपना यूजर नेम डालकर पासवर्ड को रिसेट भी कर सकते हैं अगर फिर भी आप पासवर्ड को रिसेट कर पाने में असक्षम हैं तो कृपया इस पोस्ट में दिए स्टेप्स के बाद में दिए पॉइंट को फॉलो करें । अब हम जानेंगे की कैसे बोर्ड के  या रि अपिअर के फॉर्म भरे जा सकते है

Step 1 :     Go to Board Website Login Link by click on Here

Step 2 :     Login with Username and Password Provided by Board of School Education Haryana.
(This is for Regular Students Only because School Login is required at this link)

Step 3 :     Click on Re-Appear Section on Secondary for 10th Form and Sr. Sec for 10+2th Form Fillup

Step 4:      Click on Accept Button to Final Submit after seeing Subject which is non editable.

Step 5 :     Finally Generate Challan and Produce it to bank for payment.

अगर आपका पासवर्ड रिसेट नहीं हो रहा है तो आप school.bseh@gmail.com ईमेल आई डी जो की बोर्ड द्वारा प्रोवाइड करवाई गयी है पर ईमेल के माध्यम से अपनी समस्या बता सकते हैं बेहतर होगा यदि आप स्कूल लैटर टाइप में लिख कर भेजे तो जवाब जल्द ही आने की सम्भावना बन जाती है

To Download Performance Sheet:
Sec Secondary and Sr Secondary सेक्शन को सेलेक्ट करके Performance Sheet डाउनलोड की जा सकती है।

आकस्मिक अवकाश व् अर्जित अवकाश - Casual Leave and Earned Leave

आकस्मिक अवकाश (हरियाणा)



कर्मचारियों को मिलने वाले अवकाश इस प्रकार है।
क - 10 वर्ष से कम सेवा पर
ख - 10 वर्ष से अधिक व् 20 वर्ष से कम सेवा पर
ग - 20 वर्ष से अधिक सेवा पर
महिला कर्मचारियों के लिए शुरू से ही 20 आकस्मिक अवकाश निर्धारित हैं।


आकस्मिक अवकाश लेने के नियम
क - 30 जून से पूर्व सेवा में आने पर                 -  10 दिन
ख - 30  जून के बाद व् 30 सितम्बर से पहले      -   5 दिन
ग - 30 सितम्बर के बाद                                 -   2 दिन

आकस्मिक अवकाश की गणना के नियम
क - 2 घंटे के लिए       1/3 दिन
ख - 2 घंटे से अधिक व् साढ़े तीन घंटे के लिए - 1/2 दिन

अन्य
रात्रि के समय ड्यूटी या प्रतिपूर्ति अवकाश मिलता है (Compensatory Leave) जिसे केवल एक माह के दोरान किया जा सकता है।


नोट : उपरोक्त नियम केवल अलग अलग माध्यम से जुटाई जानकारी पर आधारित है कृपया पहले अपने सम्बंधित विभाग से जानकारी लेने के बाद ही फॉलो करें।

यह वह लीव होती है जो साल दर साल अगर ना ली जायें तो जुडती रहती हैं। तथा बाद में सरकारी एम्प्लोयी को लिमिटेड दिनों की लीव के हिसाब से जो लास्ट सैलरी के अनुसार क्रेडिट मिलता है। रिटायरमेंट के समय सैलरी ज्यादा होने के कारन इस लीव का फायदा होता है जो की हर एम्प्लोयी बचाकर रखता है। अगर किसी कारन वश लीव लेनी पड़ती है तो अटैच्ड परफोर्म भर कर लीव ली जा सकती हैं।

(किसी तरह की गलती के लिए कृपया कमेंट बॉक्स में बताएं ठीक कर दी जाएगी)

क्या आप भी डाउनलोड करना चाहते है मनचाही विडियो

जी हां आजकल ज्यादातर शिक्षक हो या बच्चे सभी अपने ज्ञान को बढ़ाना चाहते हैं

HTET 2015 Result Out Today

HTET 2015 लेवल 1 लेवल 2 का रिजल्ट आज आ चूका है जबकि लेवल तीन का पेपर 20 Feb 2016 को होना तय हुआ है।


ऊपर दिए गये एड्रेस पर जाकर HTET दोनों लेवल का रिजल्ट पता किया जा सकता है।

10th तथा 12th का BSEH Haryana का पहले सेमेस्टर का रिजल्ट आया

आज दिनांक 17-12-2015 को दोपहर 12 बजे के करीब बोर्ड ऑफ़ स्कूल एजुकेशन हरियाणा द्वारा दसवी तथा बाहरवी का रिजल्ट डिक्लेअर किया गया है जिसके लिए लिंक दिए गये है आपको इन लिंक पर क्लिक करके अपना रोल नो भरना है जिसके बाद आप अपना रिजल्ट देख सकते हैं


सभी राजकीय वरिष्ट माध्यमिक विद्यालय तथा राजकीय उच्च विद्यालय भी रिजल्ट बनाने की गहमा गहमी में लगे होंगे। जैसा की सभी स्कूल को भी विधित है एक या दो दिन में रिपोर्ट भी मांगी जाएँगी जिसके लिए कंसोलिडेट रिजल्ट की आवश्यकता होगी। बोर्ड की तरफ से जो लॉग इन करने का आप्शन दिया गया था वह अभी काम नहीं कर रहा है अक्सर ऐसा ही होता है की रिजल्ट डिक्लेअर करने के दो से तीन दिन के अन्दर वेबसाइट पर स्कूल वाइज रिपोर्ट कंसोलिडेट बोर्ड द्वारा वेबसाइट पर उपलब्ध करवाई जाती है जोकि पहले बोर्ड द्वारा प्रत्येक स्कूल को डाक के माध्यम से भेजी जाती थी ऐसा इसलिए भी होता है ताकि प्रत्येक विद्यालय को उनके विद्यालय में पढ़ रहे बच्चो के बारे में कंसोलिडेट रिकॉर्ड रखा जा सके।

जिस लॉग इन से स्कूल द्वारा लोग इन करके बच्चो को रजिस्टर किया गया था उसी लॉग इन को दिनांक 19-12-2015 को दोबारा से चालु कर दिया जायेगा उसके बाद आपको बोर्ड द्वारा उपलब्ध आप्शन के आधार पर अपने स्कूल का रिजल्ट डाउनलोड कर पाएंगे।

Monthly Parent Teacher Meeting

सरकारी स्कुलो में भी पेरेंट्स टीचर मीटिंग करवाए जाने को लेकर सरकार  ने कुछ दिन निर्धारित किये है तथा इसके विज्ञापन भी पर्चे लगाकर करने को कहा गया है। इसके लिए जो तरीके निर्धारित की गयी है वह यह है

15 December 2015
26 January 2016
13 February 2016
23 March 2016
Timing: : 09:30 AM to 12:30 PM

सभी स्कुल के हेड टीचर को सम्बंधित मीटिंग करके रिपोर्ट को सबमिट करवाना होगा। ख़ास बात यह भी है की रिपोर्ट को सबमिट ऑनलाइन करवाना पड़ेगा जिसका लिंक भी दिया गया है।


इस लिंक पर हेड टीचर द्वारा मीटिंग के बारे में जो फील्ड भरने है वह पहले ही तयार कर लेवे।

Detail to be Filled on Link Given Above
School Name
School Code
Block
Date of Parent Meeting
Block
Total number of students enrolled in school?
Number of students whose parents attended the PTM?
(Include all students for whom either one or both parents came)
Name of a parent (Parent 1) *
Please provide the name and phone numbers of 2 parents who attended PTM
Phone number of a parent (Parent 1) *
Please provide the name and phone numbers of 2 parents who attended PTM
Name of a parent (Parent 2) *
Please provide the name and phone numbers of 2 parents who attended PTM
Phone number of a parent (Parent 2) *
Please provide the name and phone numbers of 2 parents who attended PTM
What did you like about the PTM being conducted in school?
Improvement areas, if any?
How can we ensure greater participation; improve parent engagement etc.
यह सारी डिटेल भरने के बाद सबमिट बटन पर क्लिक करना है


February Link


हाजरी रिपोर्ट से सम्बंधित फॉर्मेट - फील्ड एम्प्लाइज के लिए

फील्ड एम्प्लाइज को फील्ड में जाने के बाद अटेंडेंस लगवाने के लिए एक फॉर्मेट की आवश्यता  होती है वही आपको जो फोर्मट्स यहाँ उपलब्ध करवाए जा रहे हैं वह आपकी जरूरत के अनुसार ना हो करके थोडा भिन्न भी हो सकते हैं अगर आपको लगता है की यह फॉर्मेट आपकी जरूरत को पूरा नहीं करता है तो आप कमेंट बॉक्स में अपने कमेंट लिख सकते है। ताकि आपकी जरूरत के अनुसार Ready To Use फोर्मट्स उपलब्ध करवाए जा सके।
 


Character Certificate


Certified that Mr./Miss. ……………………………………………………………………………………………………………………….
Son/Daughter of Shri  ……………………………………………………………………………….. (Name of Father)
Son/Daughter of Smt ………………………………………………………………………………….(Name of Mother)
is a Student of this School/Institute was reading in Class ……………………………… passed the examination from the held in. ……………………………………………….He / She secured marks out of marks and was placed in…………………………………….. Division with score .
His / Her Date of Birth is according to the school/Institution record.
1. Character :
2. Games in which participated :
3. Hobbies in which interested :
4. General Behaviour :
5. General Remarks :
6. Special Remarks :
He / She bear a good moral character.
I wish him / her every success in his / her life.
(Teacher-In-Charge)                                                                        (Principal/ Headmaster/ Headmistress)


To Download Original Format – Character Certificate

SCERT गुडगाँव द्वारा पहली से पांचवी तक स्लैबस बदलने की तैयारी

हरियाणा में चल रही पढाई / शिक्षा के पैटर्न को बदलने की पूरी तैयारी हो चूकी है केवल इसको लागु करना रह गया है। कक्षा एक से पांच तक की किताबें भी लिखी जा चुकी हैं तथा इसे अगले ही सेशन से लागु करने की भी तैयारी है। मुख्यता बच्चे पाठ्यक्रम को याद करते हैं जिसमें वह रट्टा लगाकर पढाई पर ध्यान केन्द्रित करते हैं चाहे उनके समझ में न आये केवल एक ही मकसद की पेपर पास करना है। इस निति को ध्यान में रखते हुए अब कार्यक्रम करवाकर पढाई करवाई जाएगी सबसे पहले बच्चों को वाक्यों का ज्ञान दिया जायेगा तथा उसके बाद उन्हें वर्णमाला के बारे में बताया जायेगा इसका मकसद यह होगा की बच्चों को वाक्य जब आने लगेंगे तो वर्णमाला को सीख पाना बिलकुल आसान हो जायेगा। पाठ्यक्रम के बदलने पर अध्यापकों को भी इसके लिए ट्रेनिंग देने की तैयारी SCERT द्वारा कर ली गयी है।

आईये जानते हैं HTET में बोर्ड ने क्या खोया क्या पाया

जैसा की सभी जानते हैं HTET की 14-November  2015 को लेवल तीन की हुयी परीक्षा रद कर दी गयी थी जिसका कारण पेपर लीक होना बताया गया था। अब यह परीक्षा कब होनी है यह तो कन्फर्म नहीं हैं लेकिन इस परीक्षा पर जो खर्च हुआ वह दोबारा होना तय है। आईये जानते हैं बोर्ड के द्वारा ली जा रही परीक्षा पर खर्च का अनुमान।

मान लेते हैं कुल 1.50 लाख विद्यार्थियों ने एक लेवल हेतु इस परीक्षा को दिया और तीनो लेवल के लिए 4.50 लाख टोटल विद्यार्थी हो गये (यह सब अनुमानित हैं ) बोर्ड द्वारा एक बार पेपर करवाने का खर्च अगर 10 करोड़ का अनुमानित आता हैं तो गणना निम्न प्रकार से हो सकती है।
4.50 x 600 (Per Candidate Fees) =   27    करोड़
4.50 x 700 (Per Candidate Fees) =  31.5   करोड़
4.50 x 650 (Per Candidate Fees) =  29.25 करोड़
अगर एवरेज 650 रूपए ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों से देखा जाये तो 29.25 करोड़ इकठे होंगे जिसमें ऑनलाइन फार्म भरवाने से लेकर पेपर करवाने तक का खर्च घटाने पर कितनी बचत या लोस निकल आयेगा।
किसी भी तरह के Read to Use Formats प्राप्त करें –  Various Formats


AEBAS पोर्टल पर स्कूल का डाटा फीड करने हेतु आसान उपाए

जैसा की सभी जानते है इन दिनों AEBAS (Aadhar Enable Biometric Attendance System) का काम जोरो पर चल रहा है इसके लिए तरह तरह की हिदायते दी जा रही है तरह तरह के परफोर्मे भी मांगे जा रहे है इसी कड़ी में एक रेडी टू यूज एक्सेल फॉर्मेट तैयार है आपको सिर्फ इसे डाउनलोड करना है और अपने अनुसार भरवाना है इसे ऑनलाइन फॉर्मेट के अनुसार बनाया गया है यह आपको उस समय काम देगा जब आप किसी स्कूल में इनस्टॉल करने जायेंगे। इसी परफोर्मे में दो शीट बनी हुयी है पहली भरते ही दूसरा अपने आप ही 90% फिल हो जायेगा। आपको केवल कुछ बदलाव ही उसमें करने होंगे।
GHS/GSSS are to be registered on Secondary Education Portal
GMS/GPS are to be registered on Elementary Education Portal


Download Here - Detail of Haryana Government Officials

HTET PGT Level - 3 का पेपर हुआ रद

एचटेट हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा के पहले ही दिन कड़ी सुरक्षा के होते हुए भी लीक होने के कारण रद कर दिया गया है पेपर लीक होने की सुचना जींद से आई है परीक्षा केंद्र से दो युवकों को आंसर की  के साथ पकड़ा गया है जोकि उनके मोबाइल में थी सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है पुलिस द्वारा बोर्ड को सुचना देते ही शिक्षा बोर्ड ने पेपर को कैंसिल करने का फैंसला लिया है जींद में एक केंद्र में पेपर लीक होने का पुलिस को गुप्त सुचना लगते ही दो युवक भागकर एक खली प्लाट में घुस गये और मोबाइल फ़ोन फेंक दिया पुलिस ने दोनों युवको को पकड़कर मोबाइल बरामद कर लिए है और जांच चल रही है

9th and 11th के एग्जाम हेतु (उतने ही पेपर मंगवाने) तथा एनरोलमेंट को आसान तरीके से कैसे भरे बारे

9th and 11th के एनरोलमेंट को आसान तरीके से भरने के लिए आपको ज्यादा मुश्किलों का सामना न करना पड़े इसी कड़ी में आपके लिए एक पेर्फोरमा तैयार हो चूका है आपको बस इसे डाउनलोड करना है और अपने टीचर से इसे भरवाना है जैसे ही वह भरवा लेंगे उसी तरह से आप उसे वेबसाइट पर जाकर भर सकते हैं।
धन्यवाद्

ICT लैब को अब दी जाएगी राशी

चीफ प्रोजेक्ट ऑफिसर के द्वारा दिनांक 13-11-2015 को एक लैटर के माध्यम से प्रत्येक स्कूल जिसमें ICT लैब हो के लिए राशी वितरित करने हेतु लैटर जारी कर दिया है जल्द ही यह राशी जिला शिक्षा अधिकारी के खाते में डाल दी जाएगी जिला शिक्षा अधिकारी को वह राशी तुरंत प्रभाव से स्कूल के खाते में डालनी होगी जिसकी लिस्ट भी अधिकारिक लैटर के साथ संलग्न सूचि के अनुसार वितरित करना होगा। यह राशी जिन स्कुलो में डीजल ना होने के कारण जनरेटर का ना चलना बताया गया था उन्हें चालू अवस्था में करने के लिए दी जा रही है ताकि जल्द ही डीजल खरीदकर इसे चालू किया जा सके। हर स्कूल के मुखिया को भी आदेश दिए गये है कि वह इसकी एंट्री स्टॉक रजिस्टर जोकि लोग बुक लगायी गयी है में करें।

इसके विषय में लैटर डिपार्टमेंट की वेबसाइट से डाउनलोड किया जा सकता है 
www.schooleducationharyana.gov.in